यू ट्यूब पर छाया अनुज शर्मा का नया पंजाबी गाना “Pyar Ho Gaya”

Photo of author

Tek Raj


यू ट्यूब पर छाया अनुज शर्मा का नया पंजाबी गाना "चन्न तों सोहणा मेरा यार हो गया"

अनिल शर्मा|रैहन
इंडियन आइडल सीजन-2 में अपने बेहतरीन सुरों से लोगों के दिलों पर राज करके उपविजेता के रूप में पहचान बनाने वाले रैहन निवासी अनुज शर्मा का नया पंजाबी गाना ” चन्न तों सोहणा मेरा यार हो गया, की दसां प्यार हो गया” तीन अक्तूबर शाम चार बजे यू ट्यूब पर रिलीज होने के उपरांत लोगों ने इसे बहुत ही पसंद किया। सोमवार सुबह मात्र डेढ़ दिन में ही उक्त गाने को तीन लाख लोग यू ट्यूब पर देखकर सुन चुके हैं।आइसुर स्टूडियो के बैनर तले गाये गए उक्त गाने के संगीतकार स्वर मिस्त्री, गीतकार राजकुमार-अशवनी गर्ग जबकि एलबम का नाम प्यार हो गया हैं।

x
Popup Ad Example