Document

वाहन चालक ने राहगीर को मारी टक्कर, हुई मौत, सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस

वाहन चालक ने राहगीर को मारी टक्कर, हुई मौत, सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस

अनिल|राजा का तालाब
पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत गत गुरुवार रात लगभग सवा नौ बजे अज्ञात वाहन चालक ने राहगीर दीपक प्रकाश (32) पुत्र प्रेम प्रकाश व आकाश को टक्कर मार दी थी। इस दौरान दीपक प्रकाश की मौत हो गई थी। जबकि आकाश को मामूली चोटें आईं थीं। इस बीच चालक वाहन को भगाकर ले गया था। पुलिस ने इस विषय में केस दर्ज कर लिया था तथा छानबीन में जुटी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।

kips1025

इस दौरान पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। तथा चालक शिवदेव निवासी अगाहर के खिलाफ धारा 304ए, 279, 337 के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने बताया ने पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगालने के उपरांत पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई। वाहन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube