अनिल शर्मा।
जिला ऊना के चिंतपूर्णी से सबंन्धित विश्रुत भारती ने बुधबार को फतेहपुर में बतौर एसडीएम कार्यभार संभाल लिया है। एक भेंटवार्ता में नवनियुक्त एसडीएम विश्रुत भारती ने बताया उनकी प्राथमिकता सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना रहेगी ।
जिसके लिये जल्द ही वो सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित दिशा निर्देश देंगे। साथ ही स्वास्थ्य ,शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिये पर्याप्त कदम उठाने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करना भी मुख्य रहेगा ।
उन्होंने बताया वो कुछ समय पूर्व फतेहपुर के साथ लगते विकास खंड इंदौरा में बतौर बीडीओ सेवायें दे चुके हैं। इसलिए उपमण्डल फतेहपुर की भौगोलिक परिस्थितियों की भी कुछ हद तक जानकारी है जिसका फायदा उठाते हुए आमजन को राहत पहुँचाने का भी प्रयास किया जाएगा ।