Document

शाबाश पुलिस! नूरपुर में सीमेंट मिक्सर ट्रेलर से 1000 पेटी अवैध शराब बरामद

शाबाश पुलिस! नूरपुर में सीमेंट मिक्सर ट्रेलर से 1000 पेटी अवैध शराब बरामद

कांगड़ा।
हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में नूरपुर में पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस को सूचना मिली की नूरपुर के आसपास के क्षेत्र में एक अंतरराज्यीय शराब नेटवर्क सक्रिय है जिसे रात शराब की एक बड़ी खेप पहुंचाई जानी थी।

kips1025

सूचना के बाद पुलिस ने भदरोया बैरियर पर एक पुलिस नाका स्थापित किया गया था और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक मल्टी एक्सल सीमेंट मिक्सर से 1000 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई।

जानकारी अनुसार नाके के दौरान एक मल्टी एक्सल ट्रेलर नंबर (RJ52GA1710) को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रेलर से करीब 1000 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शराब सहित वाहन को जब्त कर लिया है।
यह खेप पठानकोट (पंजाब) से सीमेंट मिक्सर ट्रेलर में छुपा कर हिमाचल लाई जा रही थी।

मामले में पुलिस ने स्वरूप सिंह निवासी जवाली कांगड़ा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पहले दिल्ली पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक के रूप में कार्यरत था और उसे 2019 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 13 के तहत 4 साल की सजा सुनाई गई थी और दिल्ली पुलिस ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया था।

मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि की है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube