Document

श्रीबज्रेश्‍वरी देवी मंदिर जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं का टेंपो खाई में गिरा, दो की मौत व 18 घायल

accedent

कांगड़ा|
जिला कांगड़ा के देहरा उपमंडल के तहत पुलिस चौकी डाडासीबा के दुरगाईं क्षेत्र में अमृतसर से श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा आ रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो खाई में गिर गया। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जानकारी अनुसार यह हादसा शनिवार देर रात का है।

kips1025

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब टेंपो कोटला बेहड़ के पास दुरगाईं पहुंचा तो चढ़ाई चढ़ते समय अचानक बैक हो गया। इस दौरान चालक टेंपो से नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। इस बाबत जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इस बारे में पुलिस व प्रशासन को सूचना दी, साथ ही स्थानीय लोगों ने निजी गाडिय़ों और एंबुलेंस से घायलों को सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया।

अस्पताल में उपचार के बाद एक श्रद्धालु गुरप्रताप सिंह पुत्र सेठी निवासी अमृतसर की मौत हो गई थी। एक अन्य महिला हरप्रीत कौर ने भी रविवार सुबह प्राण त्याग दिए। जबकि 17 अन्य घायलों को अभी उपचार दिया जा रहा है। घायलों को सिविल अस्पताल डाडासीबा में भर्ती करवाया है। पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है गंभीर रूप से जख्मी हुए कुछ लोगों को डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया है। डाडासीबा पुलिस चौकी प्रभारी राजेश त्रिवेदी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

वहीँ सड़क हादसे में घालों में हर्षदीप सिंह पुत्र साहब सिंह, लवप्रीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह, शकीना पत्नी गुरप्रीत सिंह, पवनदीप सिंह पुत्र जगरूप सिंह, सर्वजीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, मनप्रीत कौर पुत्री लखविंदर सिंह, बब्बी पत्नी बलविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र लाभ सिंह, किशन पुत्र लखविंदर, धर्मजीत पुत्र सर्वजीत सिंह, शरणजीत कौर पत्नी सर्वजीत सिंह, बलविंदर कौर पत्नी प्रताप सिंह, हरप्रीत कौर पत्नी सतनाम सिंह, सतविंदर कौर पत्नी मंगल सिंह, आकाशदीप पुत्र साहब सिंह, रवि पुत्र जगरूप सिंह, आकाशप्रीत सिंह पुत्र करतार सिंह, मंजीत कौर पत्नी जगरूप सिंह निवासी सभी अमृतसर शामिल हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube