बलजीत। इंदौरा
इन्दौरा मंडल में सरकारी विभाग की गाड़ी को स्कूटी का नम्बर लगा दिया है जबकि उक्त नम्बर की स्कूटी एक महिला जिसका नाम ज्योति देवी है उसके नाम पंजीकृत है।
ज्ञात रहे कि लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता की बोलेरो गाड़ी जिसका नम्बर HP 97 5444 है उक्त नम्बर को जब वाहन ऐप पर देखा गया तो यह नम्बर दोपहिया वाहन पर पंजीकृत पाया गया जिससे यह प्रतीत होता है कि सरकारी गाड़ी पर गलत नम्बर सरकार लगाया गया है।
हैरानी की बात यह है कि अगर उक्त वाहन से किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तो केस किस पर बनेगा स्कूटी वाली महिला पर या लोक निर्माण विभाग पर ,जो इस जाली नम्बर वाली गाड़ी को चला रहा है ।जब इस विषय पर लोक निर्माण विभाग इंदौरा के अधिशाषी अभियंता अरुण वशिष्ट जी से फ़ोन पर बात की गई तो वह कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये ।
जब इस विषय पर एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम से दूरभाष के माद्यम से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मैं इसे चैक करके आपको थोड़ी देर में बताता हूँ । परन्तु जब शाम को एसडीएम इंदौरा से फिर फ़ोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं कहीं व्यस्त हूँ और कल आपको इसकी पुरी जानकारी उपलब्ध करवा दी जायेगी।