राजा का तालाब सशक्त युवा क्लब बड़ी द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र की 15 टीमों ने हिस्सा लेकर अपनी उपयोगिता को सिद्ध किया। फाइनल मुकाबले में विक्कू लंबरदार, बलवीर सिंह राणा व बबलू ने संयुक्त रूप से मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
पहला सेमीफाइनल लाड़थ और राजा का तालाब की टीम के बीच आयोजित किया गया। जिसमें लाड़थ की टीम विजेता रही। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सशक्त युवा क्लब बड़ी -1 का मुकाबला बड़ी -2 टीम के बीच खेला गया। जिसमें सशक्त युवा क्लब की टीम विजेता रही। फाइनल मुकाबले में सशक्त युवा क्लब बड़ी की टीम ने लाड़थ की टीम को हराकर विजेता टीम के रूप में अपनी विजय पताका फहराई। फाइनल मैच में विजेता टीम के खिलाड़ी विवेक ने दो विकट चटकाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।फाइनल मैच में प्रदीप लक्की को मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया।इस मौके पर सुरजीत चिब, विजय चिब, अमनदीप हन्नी सहित क्षेत्र के अन्य लोग शामिल रहे।