Document

सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने ओवरलोड वाहनों के काटे कन्दरोड़ी में चालान

इन्दौरा उपमंडल के कन्दरोड़ी उद्योगिक क्षेत्र में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमन कुमार ने ओवरलोड वाहनों के चालान काटे । रमन कुमार ने इस सन्दर्भ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पांच गाड़ियों के चालान काट 19000 रुपये जुर्माना वसूला गया है । उन्होंने बताया कि दो ट्रकों के ओवरलोड के चालान काटे हैं ।एक निजी जीप का भी सवारियां ढोने के लिए चालान काटा गया है। एक गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़ भाग गया। उसके भी कागज हमने जपत कर लिये हैं। रमन कुमार ने बताया कि जो भी ओवरलोड भारीभरकम वाहन लेकर जाएगा और जिसके पास गाड़ी के कागजात पूरे नहीँ होंगे उन पर कानूनी कार्यवाही होगी।

बलजीत|इंदौरा
इन्दौरा उपमंडल के कन्दरोड़ी उद्योगिक क्षेत्र में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमन कुमार ने ओवरलोड वाहनों के चालान काटे । रमन कुमार ने इस सन्दर्भ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पांच गाड़ियों के चालान काट 19000 रुपये जुर्माना वसूला गया है ।

kips1025

उन्होंने बताया कि दो ट्रकों के ओवरलोड के चालान काटे हैं। एक निजी जीप का भी सवारियां ढोने के लिए चालान काटा गया है। एक गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़ भाग गया। उसके भी कागज हमने जपत कर लिये हैं। रमन कुमार ने बताया कि जो भी ओवरलोड भारी भरकम वाहन लेकर जाएगा और जिसके पास गाड़ी के कागजात पूरे नहीँ होंगे उन पर कानूनी कार्यवाही होगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube