बलजीत।इंदौरा
इंदौरा उपमण्डल में सिविल अस्पताल इंदौरा की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। वहीं अस्पताल की कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल गए लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई। उधर खण्ड चिकित्सा अधिकारी इंदौरा डॉ. कपिल शर्मा ने उक्त कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद त्वरित कारवाई करते हुए लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर अगले 20 घंटे तक के लिए ओपीडी को बंद कर दिया तथा अस्पताल को सैनिटाइज करवाया।
इंदौरा में दो लोग कोरोना पॉजिटिव
