बलजीत । इंदौरा
वतन के लिए मर मिटने वाले आज़ादी के दीवानों ने जिन्होंने वतन के लिए अपनी शहादतें दे कर देश की आजादी के लिए अहम भूमिकाएं निभाईं , उनके परिजनों को आज सरकार और प्रशासन ने हो रहे पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के तीसरे चरण में सम्मानित किया जिसका प्रमाण आज भनूड़ी गांव के स्वतंत्रता सेनानी कांशीराम शर्मा, रामदित्ता शर्मा और जंगी राम शर्मा,सुपुत्र दफेदार खैमी राम शर्मा के परिजन मति गालो देवी शर्मा (85) पत्नी (स्वतंत्रता सेनानी स्व० राम दित्ता शर्मा) को एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने उन्हें उनके घर से गाड़ी में बिठा कर मतदान केन्द्र भनूड़ी तक लाने के उपरांत हार पहना कर सम्मानित किया और उनसे मतदान करवाया।
इस अवसर पर एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने बताया कि सरकार के सौजन्य से प्रशासन ऐसे परिवारों को जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने बलिदान दिए हैं के परिवारों को सुविधाजनक मतदान करने के लिए उनके घर से लेकर मतदान केन्द्र तक लाने की सुविधा उपलब्ध कराई है ताकि उन्हें यहां तक आने के लिए कोई असुविधा न हो।