बलजीत|इंदौरा
शुक्रवार को देर सायं हाथरस उत्तरप्रदेश में हुई शर्मनाक घटना के विरोध में ब्लॉक इन्दौरा के लोगो इन्दौरा के चनोर गाँव से लेकर इन्दौरा तहसील कार्यलय तक कैंडल मार्च निकाला और रोष व्यक्त किया तथा सरकार से मासूम से दरिंदगी करने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की माग की।
इस अवसर पर क्षेत्र के सेंकडो लोगों जिंसमे महिलाएं बच्चियां ओर युवा वर्ग ने यूपी की योगी सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया।
लोगो ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यूपी पुलिस द्वारा रात के समय मे ही परिजनों की अनुमति बिना पीड़िता का दाह संस्कार करना शर्मनाक कार्य है ।
रोष रैली निकाल रहे लोगो ने कहा कि देश मे दुराचार के बढ़ते केस आज का सबसे बड़ा चिंताजनक विषय है जिसके लिए आजतक कोई कड़ा कानून या कदम नही उठाया गया है दरिंदो के बढ़ते हौसले ओर दुराचार में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा इजाफा इसका जीता जागता सबूत है देश की बहू बेटी मा सड़को ओर सुरक्षित नही है इसके लिए लोगो ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली ।