Document

हिमाचलः विश्व के सबसे ऊंचे गांव कौमिक में 100 प्रतिशत लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन

हिमाचलः विश्व के सबसे ऊंचे गांव कौमिक में 100 प्रतिशत लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन

प्रजासत्ता|
विश्व के सबसे ऊंचे मोटरेबल गांव कोमिक में 100 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है| इस गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम में कुलवंत सिंह, आशा वर्कर पदमा ने टीकाकरण किया है| हिमाचल प्रदेश जिला लाहुल स्पीति के काजा खंड में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण में 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किया जा चुका है|

kips1025

गौर हो कि 45 साल से अधिक आयु वर्ग और साठ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोरोना की टीकाकरण किया जा चुका है| साठ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को पहली और दूसरी दोनों डोज दी जा चुकी हैं| वहीं, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को अभी पहली डोज ही दी गई है| जल्द ही उन्हें दूसरी डोज दी जाएगी| 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग को पहली डोज लगाए जाने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है| कुछ दिनों में उनका भी टीकाकरण किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ज्ञान सागर नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्पिति बर्फबारी के कारण कई महीनों तक अन्य हिस्सों से कटा रहता है। यहां पर गांव तक बर्फबारी में पहुंचने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है और तापमान माईनस 30 से 40 डिग्री। वैक्सीन को लेकर हमारे सामने काफी चुनौतियां थी। 8 जनवरी को जब अभियान शुरू किया तो हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि अपने लक्ष्य को 100 फीसदी हासिल कर पाएंगे। गांव गांव जाकर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया उनके भ्रांतियों को दूर किया।

इसके बाद फ्रंट लाइन वॉरियरर्स ने जब वैक्सीन लगा ली तो लोगों को जागरूक करने में काफी सफलता मिली। स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रयासों के कारण 45 से 59 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग को 100 प्रतिशत वैक्सीन लगाई जा चुकी है। मैं स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने ये लक्ष्य हासिल कर लिया है। आगे आने वाले कुछ दिनों में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube