अनिल शर्मा |राजा का तालाब
राजस्थान के जैसलमेर, रामगढ़ व मोहनगढ़ में 221 पौंग बांध विस्थापितों को एक अक्तूबर को नया भूमि आबंटन किया गया है। राहत एवं पुनर्वास उपायुक्त राजा का तालाब शमशेर सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जिन पौंग बांध विस्थापितों ने द्वितीय चरण में भू आबंटन के लिए सहमति पत्र दिए थे। उनमें से 221 विस्थापितों को द्वितीय चरण में जैसलमेर, मोहनगढ़ व रामगढ़ में भू आबंटन कर दिया गया है।
221 पौंग बांध विस्थापितों के लिए राजस्थान के जैसलमेर,रामगढ़ व मोहनगढ़ में नया भूमि आबंटन
