Himachal Accident News: पुलिस थाना रैहन के अंतर्गत नरनूंह क्षेत्र में गुरुवार रात एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवती की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तब हुई जब बाइक सवार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बलविंदर सिंह (उम्र 25 वर्ष) अपनी पत्नी नीतू (उम्र 25 वर्ष) के साथ होली की छुट्टियां मनाने के लिए इनफील्ड बाइक (नंबर एचपी12आर–1187) पर सवार होकर औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से भरमौर स्थित अपने ससुराल जा रहा था। रास्ते में वह तलवाड़ा-धमेटा होते हुए नरनूंह पहुंचा। गुरुवार शाम लगभग साढ़े छह बजे, जैसे ही बलविंदर नरनूंह पुल के पास पहुंचा, पुल के आगे एक मोड़ पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही रैहन पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज दलजीत कटोच और उनकी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों की मदद से दंपति को रैहन स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें नूरपुर सिविल अस्पताल रेफर किया गया। बाद में, परिजनों के पहुंचने पर बलविंदर को मेडिकल कॉलेज टांडा भेजा गया, जबकि नीतू की हालत नाजुक होने के कारण उसे पठानकोट ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही नीतू ने दम तोड़ दिया और इस दुनिया को अलविदा कह गई।
