Himachal Accident News: पुलिस थाना रैहन के अंतर्गत नरनूंह क्षेत्र में गुरुवार रात एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवती की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तब हुई जब बाइक सवार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया।

हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही रैहन पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज दलजीत कटोच और उनकी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों की मदद से दंपति को रैहन स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें नूरपुर सिविल अस्पताल रेफर किया गया। बाद में, परिजनों के पहुंचने पर बलविंदर को मेडिकल कॉलेज टांडा भेजा गया, जबकि नीतू की हालत नाजुक होने के कारण उसे पठानकोट ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही नीतू ने दम तोड़ दिया और इस दुनिया को अलविदा कह गई।
बलविंदर सिंह खुंडियां देहरा का निवासी है और वह औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसकी पत्नी नीतू भी वहीं कार्यरत थी। हादसे में बलविंदर की टांग में फ्रैक्चर हो गया है, जिसका इलाज टांडा में चल रहा है। डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। नीतू का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की जांच जारी है।
- Sikandar Movie: साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ की शूटिंग पूरी, सलमान खान ने हटाई दाढ़ी, फैंस हुए एक्साइटेड!
- Chamba Fire Incident: निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना की काॅलोनी में भीषण आग लगने से जिंदा जला मजदूर..!
- Himachal News: पहले भी विवादों में रहे हैं बंबर ठाकुर, अब बेटा बोला-पिता को मारने की रची जा रही है साजिश..!
- Bus Accident: तलवाड़ा में निजी बस पेड़ से टकराई, कई सवारियों को लगी चोटें
Tourists Ruckus: मंडी में पंजाब से आए पर्यटकों की गुंडागर्दी, विवाद के बाद गोली चलाने के लिए ने निकाली बंदूक..!
Bus Accident: तलवाड़ा में निजी बस पेड़ से टकराई, कई सवारियों को लगी चोटें