अनिल शर्मा | फतेहपुर
Kangra News: विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत हौरी देवी के गांव मोखर के उमेश्वर राणा (DSP Umeshwar Rana) ने हिमाचल पुलिस (Himachal Police) विभाग में डीएसपी पद पर चयनित होकर अपने अभिभावक वर्ग व क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया है। उमेश्वर राणा ने 2022 में एचएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करके यह मुकाम हासिल किया। वो अब ऊना में डीएसपी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।
उमेश्वर राणा ने इससे पहले कमीशन प्राप्त करके भारतीय जल सेना (Indian Navy) में 12 वर्ष तक सेवाएं दीं। वहीं लेफ्टिनेंट कमांडेंट के रूप में एडवांस सेवानिवृति ले ली थी। उमेश्वर राणा के पिता भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद सूबेदार पद से सेवानिवृत हुए। वहीं उन्होंने सैंटर पटेटो रिसर्च शिमला में भी टेक्निकल विभाग में अपनी सेवाएं दी।
उमेश्वर राणा की माता रीना ब्लॉक समिति सदस्य हैं। राणा के बड़े भाई योगेश्वर राणा भी हैं। जो इसी माह 11 दिसंबर को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बने हैं। उमेश्वर राणा ने अपनी सफलता का श्रेय सच्ची लगन और माता–पिता को दिया है। उमेश्वर राणा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल रैहन से प्राप्त की। जबकि कॉलेज स्तर की पढ़ाई शिमला के संजौली से उत्तीर्ण की।
Kangra News: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने गोलवां पंचायत के पारुल शर्मा
Shimla News: अमित को सौंपी कांग्रेस सेवा दल ने शिमला जिला सचिव की कमान
Bank Frauds in India: RBI की रिपोर्ट में खुलासा, बैंक धोखाधड़ी के मामले बढ़े