अनिल शर्मा | फतेहपुर
Himachal: फतेहपुर में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के दौरे के दौरान योजना आयोग के उपाध्यक्ष भवानी पठानिया ने कांग्रेस के बागी 6 विधायकों पर जुबानी हमला करते हुए उनसे सवाल पूछा है कि जब कांग्रेस के राज्यसभा के प्रत्याशी की घोषणा हुई तब भी उनका विरोध नहीं किया। जब प्रत्याशी के नाम का अनुमोदन हुआ तो बागी विधायकों ने हस्ताक्षर किए तब भी विरोध नही किया।
जब चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने डिनर दिया तो भी विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि आखिर उसके बाद 6 बागी विधायकों की ऐसी क्या मजबूरी थी, डर था या लालच, कि भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया और बागी हो गये। आज मजबूर होकर इधर-उधर भटक रहे है।
उन्होंने बागी कांग्रेस विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि एक चीज सबको याद रखनी चाहिए कि सबेरा होने पर मुर्गा बांग देता है मुर्गे के बांग देने पर सुबह नहीं होती है। अगर मुर्गे को यह गलतफहमी हो जाये कि उसके बांग देने पर सुबह होती है तो यह उसकी गलतफहमी होती है।
उन्होंने बागी विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे मुर्गों को भी यह बात समझ आ गयी होगी कि उनके जाने से सरकार कहीं भी हिलने वाली नहीं है। कांग्रेस सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
Himachal: सीएम सुक्खू का बागियों पर तंज,आज मेंढक की तरहा फुदक रहे है बागी…
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम ने किया निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का दौरा
सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल के बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई टली, अगली सुनवाई 18 मार्च को में होगी
Himachal News: रेलवे की दृष्टि से हिमाचल में हो रहा है भरपूर काम :- कश्यप