Document

Kangra News: फतेहपुर विधानसभा में विकास की नई योजनाएँ: भवानी सिंह पठानिया का रोडमैप

Kangra News: फतेहपुर विधानसभा में विकास की नई योजनाएँ: भवानी सिंह पठानिया का रोडमैप

अनिल शर्मा | फ़तेहपुर
Kangra News: फतेहपुर विधानसभा से विधायक और हिमाचल प्रदेश योजना आयोग के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का रोडमैप तैयार किया है। फतेहपुर के रैहन कस्बे को पुलिस थाना प्राप्त हुआ है, और यहां 50 बिस्तरों वाला 6 मंजिला अस्पताल भी बनाया जा रहा है, जिसमें ऑपरेशन थिएटर, प्रसव भवन, लैब और अन्य टेस्ट की सुविधाएं होंगी।

kips

इसके अतिरिक्त, रैहन में 3 मंजिला लाइब्रेरी का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए रीडिंग रूम, डिजिटल और बुक सेक्शन के साथ एक टीचिंग हॉल भी होगा। रैहन में इंडोर स्टेडियम और स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही देहरी कॉलेज में 750 क्षमता वाला ऑडिटोरियम और नया प्रशासनिक ब्लॉक बनाने की योजना है। फतेहपुर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भी 4 कमरों का नया ब्लॉक तैयार किया जाएगा।

रैहन में सीवरेज प्लान के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विधायक भवानी सिंह पठानिया ने संबंधित विभागों के साथ इन स्थलों का दौरा किया और जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि रैहन में इंडोर स्टेडियम और लाइब्रेरी के लिए ड्राइंग्स स्वीकृत हो चुकी हैं, और अगले तीन महीने में इनके कार्य को आरंभ किया जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube