अनिल शर्मा | फ़तेहपुर
Kangra News: फतेहपुर विधानसभा से विधायक और हिमाचल प्रदेश योजना आयोग के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का रोडमैप तैयार किया है। फतेहपुर के रैहन कस्बे को पुलिस थाना प्राप्त हुआ है, और यहां 50 बिस्तरों वाला 6 मंजिला अस्पताल भी बनाया जा रहा है, जिसमें ऑपरेशन थिएटर, प्रसव भवन, लैब और अन्य टेस्ट की सुविधाएं होंगी।
इसके अतिरिक्त, रैहन में 3 मंजिला लाइब्रेरी का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए रीडिंग रूम, डिजिटल और बुक सेक्शन के साथ एक टीचिंग हॉल भी होगा। रैहन में इंडोर स्टेडियम और स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही देहरी कॉलेज में 750 क्षमता वाला ऑडिटोरियम और नया प्रशासनिक ब्लॉक बनाने की योजना है। फतेहपुर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भी 4 कमरों का नया ब्लॉक तैयार किया जाएगा।
रैहन में सीवरेज प्लान के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विधायक भवानी सिंह पठानिया ने संबंधित विभागों के साथ इन स्थलों का दौरा किया और जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि रैहन में इंडोर स्टेडियम और लाइब्रेरी के लिए ड्राइंग्स स्वीकृत हो चुकी हैं, और अगले तीन महीने में इनके कार्य को आरंभ किया जाएगा।
- Mandi: विश्व हिंदू परिषद ने मंत्री विक्रमादित्य के बयान का किया स्वागत !
- UKSSSC New Vacancy 2024: उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन 4873 पदों पर निकली वैकेंसी
- Medicines Failed in Drug Test: भारत में बनी ये 53 दवाईयां औषधि परीक्षण में विफल!
- Street Vendors Policy HP: स्ट्रीट वेंडर्स के लिए नेम प्लेट सहित अन्य सुझावों पर विचार करेगी सरकार