Document

Breaking News: गोलवां में नशे के सौदागर की संपत्ति सील, प्रशासन और पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Breaking News: गोलवां में नशे के सौदागर की संपत्ति सील, प्रशासन और पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अनिल शर्मा | फतेहपुर/राजा का तालाब 
Breaking News: जिला कांगड़ा के फतेहपुर उपमंडल में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने नशा माफिया में खलबली मचा दी है। मंगलवार को गोलवां निवासी नीरज उर्फ ‘कोबरा’ की बार-बार नशा तस्करी में संलिप्तता के चलते प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए उसके अवैध कब्जे वाले मकान पर कार्रवाई की। कोर्ट के आदेश पर एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती की अगुवाई में मकान का एक हिस्सा जेसीबी से तोड़ा गया और बाकी मकान को सील कर सरकारी खाते में जोड़ा गया।

kips1025

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। नशा माफिया के खिलाफ की गई इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

क्या बोले डीएसपी नूरपुर 

डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने कहा, “नीरज कुमार लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त पाया जा रहा था। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कोर्ट के आदेशानुसार मकान को सीज कर सरकारी संपत्ति में शामिल किया है।”

एसडीएम फतेहपुर ने कहा 

एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने कहा, “यह कार्रवाई कोर्ट के आदेशों के तहत की गई है। मकान का एक हिस्सा हटाया गया है और बाकी मकान को सील किया गया है। भविष्य में भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे।”

विधायक भवानी सिंह पठानिया का कड़ा संदेश

फतेहपुर के विधायक और कैबिनेट मंत्री भवानी सिंह पठानिया ने इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा, “चिट्टे के सौदागर की संपत्ति सील करना इस लड़ाई की शुरुआत है। बिच्छू और कोबरे जंगल में अच्छे लगते हैं, आबादी में नहीं। जल्द ही जनता को दो और बड़े नशा तस्करों पर कार्रवाई की खबर मिलेगी।”

एसपी ने पुलिस की पीठ थपथपाई 

उन्होंने एसपी नूरपुर अशोक रत्न, डीएसपी विशाल वर्मा और एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती को इस सफल अभियान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार की चिट्टे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कदम उठाया गया है। यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि नशा माफिया के खिलाफ प्रशासन का रुख बेहद कठोर है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube