Kangra News: धर्मशाला में आज एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जब पंजाब रोडवेज की बस और एक निजी स्कूल बस के बीच टक्कर हो गई। यह घटना धर्मशाला बस स्टैंड के निकट हुई। जानकारी के अनुसार, स्कूल बस में केवल चालक ही सवार था, जबकि यह बस बच्चों को घर से स्कूल ले जाने के लिए निकली थी।
इस हादसे के बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की वर्कशॉप के मैकेनिक और अन्य स्टाफ ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने स्कूल बस का दरवाजा तोड़कर घायल चालक को बाहर निकाला। चालक को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते उसे तत्काल धर्मशाला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Shimla News: पेरिस पैरालंपिक-2024 के रजत पदक विजेता निषाद कुमार ने सीएम सुक्खू से की भेंट
- Mandi News: मंडी में निर्माणाधीन मस्जिद की बिजली और पानी काटने के आदेश..!
- Himachal News: सुक्खू सरकार के खिलाफ पेंशनरों ने खोला मोर्चा, प्रदेशभर में प्रदर्शन