KANGRA NEWS: कैंसर से पीडि़त बेटी को मदद की दरकरार..! अब दानी सज्जनों पर है आस…

Photo of author

Tek Raj


KANGRA NEWS

अनिल शर्मा | फतेहपुर
KANGRA NEWS: जिला कांगडा के ब्लॉक फतेहपुर की पंचायत सिद्धपुरघाड़ के वार्ड -आठ में कैंसर के इलाज में तंगहाल हो चुका मजदूर का परिवार आज दो वक्त की रोटी के लिए परेशान है। पीजीआई चंडीगढ़ में पीडि़त का इलाज चल रहा है। उसका पैसा खत्म हो गया और घर की गाढ़ी कमाई भी खर्च होने के बाद रोग से मुक्ति नहीं मिल सकी।

kips600 /></a></div><p>पैसे से मोहताज कैंसर रोग से पीड़ित परिवार अब अपने गाँव में अपनी बेटी की जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा है। मजबूर गरीब परिवार का मुखिया बच्चों की परवरिश करे या बेटी का इलाज इसी में परेशान हैं।</p><p>जानकारी के अनुसर सिद्धपुरघाड़ की बेटी लत्ता चौधरी पिछले चार माह से बीमार चल रही है। परिवार के मुताबिक उसे असाध्य रोग के बारे में जानकारी दो माह के पहले जांच के बाद हुई। गरीबी के कारण बड़ी मुश्किल से दो महीने ही इलाज करा पाया, और मेहनत मजदूरी से एकत्र की गई सब रकम दो महीने में ही खर्च हो गई। कई लोगों से कर्ज लेकर भी इलाज में लगाया, लेकिन अब और कर्ज की आस टूटी है और एक-एक पैसे को मर्ज ने मोहताज बना दिया। बेटी लत्ता के इलाज पर करीब सात से आठ लाख की दरकरार है जिस से परिवार को दानी सज्जनों का इंतजार है।</p><p><span style=स्कूल स्टाफ व बच्चो ने एक लाख की सहायता ,

गम्भीर बीमारी से पीड़ित बेटी लत्ता राजकिय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुरघाड़ की 11वीं की छात्रा है। स्कूल स्टाफ व बच्चे भी बेटी की इस बुरे वक्त मे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। उन्होने अपनी जेब से करीब  एक लाख रुपये इक्कठा कर पीड़ित परिवार को सहायत दी तो अपने आस पड़ोस से भी लोग इस बेटी के ईलाज के लिए धन दान देने का मुहिम छेड़े हुए है। स्कूल के बच्चों व परिवार ने दानी सज्जनों  से इस बुरे वक्त मे सहायता करने की गुहार लगाई है। स्कूल प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र व अन्य स्टाफ के साथ साथ स्कूली बच्चो ने लोगो से इस दुख की घड़ी मे पीड़ित परिवार का साथ देने की गुहार लगाई है ।

मुख्यमंत्री से मदद की गुहार

कैंसर बीमारी से पीड़ित परिवार ने प्रखंड प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, विधायक व सासद से गुहार लगाई है।, मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुख्खू से मीडिया के माध्यम मदद मागी है। बेटी लत्ता के पिता मजदूरी कर उसका व तीन बहनो व एक भाई का पालन पोषण कर रहे है जब की उनकी माता भी छोटा मोटा काम कर परिवार का सहारा बनी हुई है ।

दानी सज्जनों के लिए एकाऊंट नम्बर भी जारी किया गया है

नाम  रिना देवी  ( पीड़ित की माता )
Ac. NO :- 0768001700021958
IFSE Code :- PUNB0076800
बैंक का नाम :
PUNJAB NATIONAL BANK
शाखा:- लब (जबाली) कांगडा
गूगल पे – 8628907335 सोनिका चौधरी (पीड़िता की बहन )

Mandi News: निहरी के सभी प्रतिष्ठित मंदिरों में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का होगा आयोजन

Kangra News: शहीद रोहित कुमार को नम आंखों के साथ दी गई अंतिम विदाई, बहन ने दी मुखाग्नि

2024 में लॉन्च होंगी ये धांसू बाइक, Royal Enfield से लेकर Honda तक, खरीदने से पहले चेक करें लिस्ट

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example