अनिल शर्मा | फतेहपुर
KANGRA NEWS: जिला कांगडा के ब्लॉक फतेहपुर की पंचायत सिद्धपुरघाड़ के वार्ड -आठ में कैंसर के इलाज में तंगहाल हो चुका मजदूर का परिवार आज दो वक्त की रोटी के लिए परेशान है। पीजीआई चंडीगढ़ में पीडि़त का इलाज चल रहा है। उसका पैसा खत्म हो गया और घर की गाढ़ी कमाई भी खर्च होने के बाद रोग से मुक्ति नहीं मिल सकी।

गम्भीर बीमारी से पीड़ित बेटी लत्ता राजकिय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुरघाड़ की 11वीं की छात्रा है। स्कूल स्टाफ व बच्चे भी बेटी की इस बुरे वक्त मे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। उन्होने अपनी जेब से करीब एक लाख रुपये इक्कठा कर पीड़ित परिवार को सहायत दी तो अपने आस पड़ोस से भी लोग इस बेटी के ईलाज के लिए धन दान देने का मुहिम छेड़े हुए है। स्कूल के बच्चों व परिवार ने दानी सज्जनों से इस बुरे वक्त मे सहायता करने की गुहार लगाई है। स्कूल प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र व अन्य स्टाफ के साथ साथ स्कूली बच्चो ने लोगो से इस दुख की घड़ी मे पीड़ित परिवार का साथ देने की गुहार लगाई है ।
मुख्यमंत्री से मदद की गुहार
कैंसर बीमारी से पीड़ित परिवार ने प्रखंड प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, विधायक व सासद से गुहार लगाई है।, मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुख्खू से मीडिया के माध्यम मदद मागी है। बेटी लत्ता के पिता मजदूरी कर उसका व तीन बहनो व एक भाई का पालन पोषण कर रहे है जब की उनकी माता भी छोटा मोटा काम कर परिवार का सहारा बनी हुई है ।
दानी सज्जनों के लिए एकाऊंट नम्बर भी जारी किया गया है
नाम रिना देवी ( पीड़ित की माता )
Ac. NO :- 0768001700021958
IFSE Code :- PUNB0076800
बैंक का नाम : PUNJAB NATIONAL BANK
शाखा:- लब (जबाली) कांगडा
गूगल पे – 8628907335 सोनिका चौधरी (पीड़िता की बहन )
Kangra News: शहीद रोहित कुमार को नम आंखों के साथ दी गई अंतिम विदाई, बहन ने दी मुखाग्नि
2024 में लॉन्च होंगी ये धांसू बाइक, Royal Enfield से लेकर Honda तक, खरीदने से पहले चेक करें लिस्ट