Document

Kangra: देहरी में डीएसपी ने संभाला मोर्चा: सड़क छाप मजनुओं को दिया कड़ा सबक!

Kangra: देहरी में डीएसपी ने संभाला मोर्चा: सड़क छाप मजनुओं को दिया कड़ा सबक!

अनिल शर्मा। फतेहपुर
Kangra News: देहरी में शुक्रवार को डीएसपी विशाल वर्मा ने सड़क छाप मजनुओं के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए उन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी दी। दरअसल, उपमंडल फतेहपुर के बजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के मार्ग पर दिनभर मोटरसाइकिल और वाहनों से घूमने वाले मजनू छात्राओं को परेशान कर रहे थे।

kips

छात्राओं और उनके अभिभावकों ने इस समस्या की कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस चौकी रैहन में जवानों की कमी के कारण नियमित गश्त मुश्किल हो रही थी। हाल ही में पुलिस चौकी को थाना में बदलने के बाद जवानों की संख्या बढ़ी है। डीएसपी विशाल वर्मा ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र की गश्त की।

उन्होंने बिना वजह बाइक और गाड़ियों से घूमने वाले मजनुओं को कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब प्रतिदिन इस क्षेत्र में गश्त रखी जाएगी और स्कूलों के आसपास भी निगरानी रखी जाएगी, ताकि अव्यवस्था फैलाने वालों पर कड़ी नकेल कसी जा सके। पुलिस के इस कदम से छात्राओं में सुरक्षा का एहसास बढ़ा है और मजनुओं में खौफ का माहौल पैदा हो गया है। अब छात्राएं बिना किसी डर के महाविद्यालय जा सकेंगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube