अनिल शर्मा। फतेहपुर
Kangra News: देहरी में शुक्रवार को डीएसपी विशाल वर्मा ने सड़क छाप मजनुओं के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए उन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी दी। दरअसल, उपमंडल फतेहपुर के बजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के मार्ग पर दिनभर मोटरसाइकिल और वाहनों से घूमने वाले मजनू छात्राओं को परेशान कर रहे थे।
छात्राओं और उनके अभिभावकों ने इस समस्या की कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस चौकी रैहन में जवानों की कमी के कारण नियमित गश्त मुश्किल हो रही थी। हाल ही में पुलिस चौकी को थाना में बदलने के बाद जवानों की संख्या बढ़ी है। डीएसपी विशाल वर्मा ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र की गश्त की।
उन्होंने बिना वजह बाइक और गाड़ियों से घूमने वाले मजनुओं को कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब प्रतिदिन इस क्षेत्र में गश्त रखी जाएगी और स्कूलों के आसपास भी निगरानी रखी जाएगी, ताकि अव्यवस्था फैलाने वालों पर कड़ी नकेल कसी जा सके। पुलिस के इस कदम से छात्राओं में सुरक्षा का एहसास बढ़ा है और मजनुओं में खौफ का माहौल पैदा हो गया है। अब छात्राएं बिना किसी डर के महाविद्यालय जा सकेंगी।
- Pratibha Ranta: जानिए कौन है लापता लेडीज’ में ‘जया’ बन छा गई हिमाचल की बेटी प्रतिभा रांटा,
- Bijli Mahadev Ropeway: जानिए नितिन गडकरी द्वारा शुरू इस प्रोजेक्ट का अब कंगना रनौत ने क्यों शुरू कर दिया
- Himachal: शांता कुमार ने की रूस-यूक्रेन संघर्ष में शांति के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना!
Kangra: छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण के साथ इन प्रसिद्ध स्थानों पर चलाया साफ-सफाई