अनिल शर्मा | फतेहपुर
Kangra News: फतेहपुर हल्के के विधायक एवं हिमाचल प्रदेश योजना आयोग के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया द्वारा बुधवार को पुलिस थाना रैहन का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता नूरपुर के जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने की। कार्यक्रम में विधायक भवानी सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
अपने संबोधन में भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि रैहन में पुलिस थाना खुलने से क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध और नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना खुलने से क्षेत्र के लोगों को नूरपुर जाकर काम करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, और थाना स्तर की सभी सुविधाएं अब यहीं उपलब्ध होंगी। उन्होंने लोगों से पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया और कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें पुलिस के कार्य में दखलंदाजी से बचना चाहिए।
उन्होंने पुलिस चौकी को थाना में पदोन्नत करने के लिए एसपी नूरपुर के प्रयासों की सराहना की। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि रैहन में इंडोर स्टेडियम और लाइब्रेरी के लिए ड्राइंग्स अप्रूव हो चुकी हैं, और अगले तीन महीने में इनके कार्य को आरंभ कर दिया जाएगा।
इससे पूर्व, एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि पुलिस चौकी रैहन वर्ष 1991 में अस्थाई तौर पर स्थापित की गई थी, और क्षेत्र में बढ़ते अपराध के मद्देनजर क्षेत्रवासियों की इसे पुलिस थाना में पदोन्नत करने की लगातार मांग रही है। जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए जयराम सरकार ने चुनावों के दौरान मौजूदा पुलिस चौकी रैहन को पुलिस थाना बनाने की घोषणा की थी, लेकिन कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई थी।
हालांकि, मौजूदा सरकार और स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया के अथक प्रयासों से अब पुलिस चौकी रैहन को पुलिस थाना में पदोन्नत करने की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। बुधवार को इसे नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में बतौर पुलिस थाना चालित कर लोकार्पण किया गया।
समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. वर्मा, एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती, डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा, डीएसपी ज्वाली, अन्य विभागीय अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे।
- Lahaul Spiti News: लघु बचत के प्रति जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन
- Sanjauli Masjid Controversy: संजौली मस्जिद कमेटी की AIMIM नेता शोएब जमई को दो टूक, मामले में हस्तक्षेप न करने की दी सलाह.!
- Kangana Ranaut Apologized: किसान कानून पर दिया बयान, जानिए अब क्यों हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफ़ी
- CRPF Recruitment 2024: सीआरपीएफ में 11541 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, प्रक्रिया का पूरा विवरण देखें
- Himachal News: सीएम सुक्खू तबीयत बिगड़ने पर देर रात पहुंचे थे अस्पताल, अब आया ये अपडेट..!