कांगड़ा |
Himachal Landslide News: कांगड़ा के शाहपुर में पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण कार्य के चलते शाहपुर के समीप पुलिया की खुदाई करते समय तीन कामगार मलबे की चपेट में आ गए, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को घायलावस्था में टांडा में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पठानकोट-मंडी फोरलेन कार्य के चलते निर्माणाधीन कंपनी में कार्य करते हुए शाहपुर के समीप प्रीतमनगर में एक पुलिया की खुदाई का कार्य चल रहा था कि अचानक एक ल्हासा गिरा, जिसमें तीन कामगार मलबे की चपेट में आ गए, जिसमें एक व्यक्ति की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई जबकि अन्य दो कामगार घायल हुए हैं जिन्हें टांडा मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतक की पहचान रमेश चंद (56) पुत्र बिहारी लाल निवासी भनाला (शाहपुर) के रूप में हुई है तथा अन्य दो घायल व्यक्ति जिला चंबा के किहार के बताए जा रहे हैं। सिहुंता पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरबख्श कुमार ने बताया कि फोरलेन कार्य के चलते मलबा गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। शव को कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आगामी कार्रवाई जारी है।
Himachal Landslide News: चंडीगढ़-शिमला NH कुमारहट्टी से सोलन बाईपास के बीच भूस्खलन से हुआ बंद।
चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर पांच कुमारहट्टी से सोलन के बीच आज सुबह करीब सवा आठ बजे भारी भूस्खलन के चलते अवरुद्ध हो गया है। जानकारी के अनुसार कुमारहट्टी बाईपास पर एमएमयू गेट से करीब दो किलोमीटर सोलन की तरफ को एकाएक पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से विशाल पत्थर व मलबा गिरने से एनएच यातायात के लिए पूर्ण रूप से बाधित हो चुका है।
भूस्खलन से शिमला, सोलन की ओर से कुमारहट्टी, चंडीगढ़ को जाने वाले वाहनों को कोई बाधा नहीं है। क्योंकि यहां पर फोरलेन आने व जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग जगह से होकर निकलता है। केवल कुमारहट्टी से सोलन जाने वाले वाहनों के लिए ही मार्ग बाधित (Kumarhatti Solan Bypass closed) हुआ है। हालांकि एनएचआई ने लगभग 4 घंटे में इस इसे बहाल कर दिया।
Electoral Bond: सुप्रीम कोर्ट की SBI को फटकार- इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल को लेकर सेलेक्टिव न बने
Lok Sabha Election 2024: देश में कुल 7 चरणों में होगा चुनाव, जानें हर डिटेल
Shimla: मानव कल्याण सेवा समिति ने नगर निगम शिमला के अंतर्गत नशे के खिलाफ अपनी मुहिम तेज की