धर्मशाला|
कांगडा जिला के नए एसपी खुशहाल चंद शर्मा ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। वर्ष 2012 बैच के आईपीएस डाॅक्टर खुशहाल चंद शर्मा को पहले एसपी सिरमौर बनाया गया था । उससे पहले वह पुलिस मुख्यालय शिमला में एसपी ला एंड आर्डर के पद पर तैनात थे| बता दें कि बीते दिन ही प्रदेश सरकार ने कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए थे। जिसके बाद एसपी खुशहाल चंद शर्मा को कांगड़ा पुलिस की कमान सौंपी गई है।
मीडिया से रूबरू होते हुए खुशहाल शर्मा ने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी और इसके लिए वे वचनबद्ध हैं। इसके साथ ही पुलिस और लोगों में समन्वय स्थापित करने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि आम जनता को किसी प्रकार की कोई परेशनी न आए। इसके लिए उन्होंने जनता के सुझाव भी आमंत्रित किए हैं।