Job Fair in Dharmshala: न्यूअस धर्मशाला में इस दिन होगा आईटी और आईटीईएस जॉब फेयर का आयोजन

Photo of author

Tek Raj


Job Fair in Dharmshala: न्यूअस धर्मशाला में इस दिन होगा आईटी और आईटीईएस जॉब फेयर का आयोजन

Job Fair in Dharmshala: न्यूअस धर्मशाला के एमडी/सीईओ दिनेश शर्मा ने घोषणा की है कि न्यूअस धर्मशाला आईटी और आईटीईएस जॉब फेयर का आयोजन 29 और 30 जनवरी 2025 को कर रहा है। इस जॉब फेयर में टॉप ब्लू-चिप कंपनियों में नौकरी के सुनहरे अवसर दिए जाएंगे, जिनकी वेतन सीमा ₹15,000 से ₹50,000 तक होगी।

kips600 /></a></div><h3><strong>पात्रता:</strong></h3><ul><li>फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं।</li><li>उम्मीदवारों के पास अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स होना अनिवार्य है, क्योंकि 83% उम्मीदवार इसी कारण अस्वीकृत हो रहे हैं।</li><li>भविष्य की नौकरी की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी रखें, जैसे एआई, एमएल, बैंकिंग और</li><li>फाइनेंस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइन, मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट, और डिजिटल मार्केटिंग।</li></ul><h3><strong>भाग लेने के लिए आवश्यक जानकारी:</strong></h3><ul><li>एंट्री फीस: ₹399</li></ul><h3><strong>आवश्यक दस्तावेज़:</strong></h3><ul><li>एक पासपोर्ट-साइज फोटो</li><li>अपनी सीवी/बायोडाटा की प्रति</li><li>मान्य पहचान पत्र</li></ul><h3><strong>Job Fair in Dharmshala की खास विशेषता:</strong></h3><p>यह जॉब फेयर गृहणियों और महिलाओं के लिए भी खुला है, जिन्हें पहले कभी काम करने का मौका नहीं मिला। वे वर्क-फ्रॉम-होम के अवसरों के लिए आवेदन कर सकती हैं।</p><p>तो देर न करें, अभी रजिस्टर करें और इस सुनहरे अवसर को हाथ से न जाने दें!<br />
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे :- 8679686796, 9805300603, newusdharamshala@gmail.com , <a href=www.newus.in

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example