Document

MLA Sudhir Sharma Threatened: धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

dharamshala-congress-mla-sudhir-sharma, MLA Sudhir Sharma Threatened

कांगड़ा |
MLA Sudhir Sharma Threatened: कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक के पर्सनल स्टाफ को 2 बार धमकी भरे फोन कॉल आए हैं। यह कॉल कनाडा में छिपे एक गैंगस्टर का नाम लेकर की गई हैं। मगर, कॉल लोकल बताई जा रही है। इसकी पुष्टि MLA सुधीर शर्मा ने खुद की है।

kips1025

विधायक ने धमकी की जानकारी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू को दे दी है। विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक शांत राज्य है और राजनीति में इस तरह की चीजों से बचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका न तो किसी से निजी द्वेष और न ही कोई व्यावसायिक लड़ाई है। विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि राजनीति में इससे ज्यादा गिरा हुआ स्तर और कोई नहीं हो सकता।

विधायक सुधीर शर्मा के पर्सनल स्टाफ को विदेशी नंबर से दो बार कॉल आए, जिसमें विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई। पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि उनके स्टाफ के लोगों को धमकी भरे फोन आए हैं। हालांकि वे सुरक्षा कारणों के चलते उनका नाम जाहिर नहीं करना चाहते। शर्मा ने कहा कि वह खुद तो अनजान नंबर से फोन नहीं उठाते, लेकिन उनके स्टाफ को दो बार लगातार फोन कर धमकी दी गई है।

सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक शांत राज्य है और यहां इस तरह धमकी भरे फोन आना अचंभे का विषय है। सुधीर शर्मा ने कहा कि शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि पुलिस मामले की गहनता से जांच करेगी।

Himachal Politics: पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के समर्थन में ब्लॉक व जिला स्तर के पार्टी पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव कार्यक्रम 13-14 मार्च को जारी होने की संभावना

Weather Update: देश में एक बार फिर जारी किया गया बारिश का अलर्ट , जानें IMD का अलर्ट

जगत प्रकाश नड्डा ने AIIMS Bilaspur में कई नई सुविधाओं का किया शुभारंभ

Himachal News: भाजपा विधायक दल ने,उद्योगों के उजड़ने, मेडिकल डिवाइस और बल्क ड्रग पार्क पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

MLA Sudhir Sharma Threatened |

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories