Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिला के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान ज्वाली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कोटला पुलिस चौकी को पुलिस थाना के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अप्रैल माह में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों का सर्वेक्षण फिर शुरू करेगी ताकि कोई लाभार्थी अपने अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रभावितों की सहायता के लिए केन्द्र सरकार की मदद के बगैर राज्य सरकार ने 4500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज जारी किया। उन्होंने कहा कि विपदा की घड़ी में भी भाजपा हिमाचल के लोगों के साथ खड़ी रहने में विफल रही और केन्द्र से विशेष सहायता के रूप में एक रुपया भी नहीं जुटा पाई।
सीएम सुक्खू ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रख रही है और 6000 अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया गया है। विधवाओं के 23 हजार बच्चों के शिक्षा के व्यय और 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल किया गया है।
उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गाय का दूध 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 55 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीद रही है। प्राकृतिक तरीके से उगाए गई मक्की को 30 रुपये प्रति किलोग्राम और गेहूं के लिए 40 रुपये प्रतिकिलोग्राम की खरीद दर सुनिश्चित की गई है।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यह क्षेत्र प्रवासी पक्षियों का बसेरा है और यहां इको-टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने पिछले वर्ष आपदा के दौरान मुख्यमंत्री के सक्षम नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोगों को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई लोक अदालतों के माध्यम से लाखों राजस्व मामलों का समाधान सुनिश्चित हो रहा है और कृषक समुदाय को आर्थिक रूप से लाभान्वित करने के उद्देश्य से शुरू की गई योजनाआंे का लाभ किसानों को मिल रहा है।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री के ज्वाली दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, आयुष मंत्री यादविन्द्र गोमा, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, पूर्व विधायक अजय महाजन, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, एपीएमसी के अध्यक्ष नरेन्द्र मांेगरा, कांग्रेस नेता सुरेन्द्र मनकोटिया, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप धीमान, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक अशोक रतन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
- IAF Agniveer Bharti 2025: भारतीय वायु सेना में 2500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 27 जनवरी तक करें आवेदन
- Baddi: आदर्श पब्लिक स्कूल बद्दी की पूर्व छात्रा कुमारी कनिका सहायक प्रोफेसर चयनित..!
- Kullu: कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान बड़ा हादसा, आपस में टकराए दो पैराग्लाइडर, सैलानी की हुई मौत..!
- Bigg Boss 18 Finale: क्या सिकंदर की कास्ट सलमान खान के साथ बनेगी मच अवेटेड शाम का हिस्सा ?
- Cement Price Hike in Himachal: हिमाचल में 5 रुपये बढ़ा सीमेंट का रेट, जानिए सीमेंट की नई कीमतें..!
Himachal News: उद्योग मंत्री के गृहक्षेत्र में वनभूमि पर पिछले एक साल से लगातार हो रहा अवैध खनन, प्रशासन बेखबर..!