अनिल शर्मा |
Kangra News: पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना नूरपुर के कड़वाल में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।
जसूर-पठानकोट मंडी हाईवे पर नाके के दौरान गाड़ी नंबर PB06-AE-4569 (Swift Dzire) से अमित कौशल पुत्र ओमप्रकाश कौशल निवासी HM/41, नजदीक मेट हकीमन अमन वेन्यु, अमृतसर, पंजाब व गुरप्रीत सिंह पुत्र रमरीक सिंह निवासी गांव मजीठा रोड, जगदम्बा कॉलोनी, अमृतसर, पंजाब के कब्जे से 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 52/25, धारा 20, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।