पालमपुर |
Palampur Crime News: नंबर ब्लॉक करने पर भड़का था सनकी युवक, तैश में आकर युवती को किया लहूलुहानपालमपुर बस स्टैंड पर सनकी युवक द्वारा युवती पर दराट से हमला कर लहूलुहान कर देने के मामले में खुलासा हुआ है कि, युवती द्वारा आरोपी युवक का नंबर ब्लॉक किया गया था। नबर ब्लॉक करने और बात न करने से नाराज युवक ने बदले की भावना से युवती पर हमला कर किया। कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने इस मामले को लेकर एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मामले में कई बातों का खुलासा किया।
पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो हमले की वजह सामने आई। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी व पीड़िता पिछले पांच सालों से एक-दूसरे के संपर्क में थे। काॅमन फ्रैंड की शादी में दोनों की मुलाकात हुई थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि युवती पिछले कुछ दिनों से उससे बात नहीं कर रही थी। फोन, व्हाटसएप्प व सोशल मीडिया के माध्यम से युवती ने आरोपी से दूरियां बनाना शुरू कर दी थी।
आरोपी का जब युवती से संपर्क नहीं हो पाया तो वह उससे मिलने पालमपुर पहुंच गया। युवक नगरोटा बगवां का रहने वाला है, जबकि युवती सुलह की रहने वाली है। पालमपुर पहुंचने के बाद युवक युवती से मिला और उससे बातचीत करने की कोशिश की, जब युवती ने बात करने से मना कर दिया तो आरोपी तैश में आ गया। युवक पहले से ही अपने बैग में दराट लेकर आया था। बस स्टैंड को जाने वाली सीढ़ियों पर युवक ने दिनदहाड़े युवती पर दराट से करीब 10 वार किए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेशी के बाद रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा- 307, 326, 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी लोक निर्माण विभाग में बीते करीब आठ साल से मल्टी टास्क वर्कर के पद पर तैनात है।
छात्रा पर हमले के विरोध में भड़के लोग पहुंचे थाने
वहीँ छात्रा पर हुए जानलेवा हमले से युवक के प्रति लोगों में भारी आक्रोश है। इस घटना के विरोध में आज युवती के गांव व आसपास के लोगों ने पालमपुर पुलिस स्टेशन के आगे धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने थाना प्रभारी पालमपुर को एक ज्ञापन देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की अपील की गई और घटना के समय के वीडियो में आरोपी के साथ दिखाई दे रहे अन्य युवक को भी तुरंत हिरासत में लेने की मांग की गई।
बता दें कि बीते दिन पालमपुर बस स्टेंड पर 21 साल की युवती पर युवक ने दराट से हमला किया था। हमले में युवती के हाथ, बाजू और सिर पर गंभीर चोट आई है। पीजीआई(में उपचाराधीन युवती की हालत में सुधार है, उसका आज ऑपरेशन हुआ है।
Kesar Ki Kheti: पूर्व सैनिक ने बंजर जमीन पर शुरू की केसर की खेती, स्थानीय युवाओं के लिए बने प्रेरणा
Orange Cap in IPL 2024: जानिए किसके पास है आईपीएल 2024 का Orange Cap और Purple Cap.?