अनिल शर्मा | फतेहपुर
Kangra News: उपतहसील राजा का तालाब की गोलवां पंचायत के पारुल शर्मा भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पास आउट होकर लेफ्टिनेंट बने गए हैं। उनकी उपलब्धि पर न केवल अभिभावक अपितु क्षेत्र के लोग भी बेहद खुश हैं।
डीएवी रैहन से दसवीं और कामरेड रामचंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पारुल मार्च 2017 में भारतीय सेना में आर्टलिरी कोर में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। ऐसे में उच्च पद की चाहत और कुछ अलग करने की ललक से उन्होंने 2019 में कमीशन प्राप्त किया।चार साल के उपरांत उन्होंने नौ दिसंबर को पास आउट होकर लेफ्टिनेंट पद प्राप्त किया।
पारुल शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा सेना में हवलदार के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद शिक्षा विभाग में भी रहे। हाल ही में वो अध्यापक के रूप में रिटायर हुए हैं। जबकि माता निशा शर्मा गृहणी हैं। पारुल के बड़े भाई आयुष शर्मा पीएचड़ी की पढ़ाई कर रहे हैं। पारुल शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय माता–पिता व दादा चुनी लाल को दिया। पारुल शर्मा इन दिनों 5 कुमाऊं देहरादून में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।