Kangra News: कांगड़ा जिले से एक गंभीर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। नगरोटा बगवां तहसील के अंतर्गत आने वाले पटवार सर्कल अंबारी में तैनात एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
बताया जा रहा है कि नगरोटा बगवां निवासी मनोज कुमार को एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट बनवाना था। जिसके लिए वह अंबारी पटवार सर्किल के पटवारी कपिल देव के पास गया था। पटवारी कपिल देव ने मनोज कुमार से एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट बनवाने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
मनोज कुमार ने मामले की जानकारी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दी। सूचना मिलने पर विजिलेंस की टीम ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई।
ASP विजिलेंस बद्री सिंह ने जानकारी दी कि टीम ने शिकायतकर्ता को पटवारी के पास 20,000 रुपये लेकर भेजा। जब पटवारी ने कृषि पत्र जारी करने के बदले में यह राशि ली, तभी विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया।
ASP ने बताया कि आरोपी पटवारी को हिरासत में लिया गया है और उसके बैंक खातों तथा अन्य संपत्तियों की जांच की जा रही है। रिश्वत की रकम भी रिकवर कर ली गई है। आरोपी का पुलिस रिमांड लेने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
- Himachal News: सीएम सुक्खू ने की कर्मचारियों और पेंशनरों को चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा.!
- Solan News: सोलन पुलिस ने नशा तस्करों की 3.5 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति की जब्त.!
- HP Special Educator Recruitment: हिमाचल में स्पेशल एजुकेटर के 245 पदों पर भर्ती
-
Kangra News: धर्मशाला में NSG की मॉक ड्रिल,सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक कदम