Document

Kangra News: नगरोटा बगवां में शिवलिंग खंडित करने पर लोगों का गुस्सा भड़का , क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण..!

Kangra News: नगरोटा बगवां में शिवलिंग खंडित करने पर लोगों का गुस्सा भड़का , क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण..!

Kangra News: कांगड़ा जिले में नगरोटा बगवां क्षेत्र में शुक्रवार को माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब हिंदू समाज के लोगों को गांधी मैदान के समीप स्थित एक शिवालय में स्थापित शिवलिंग को खंडित करने की जानकारी मिली। शिवलिंग को खंडित करने के विरोध में उतरे नगरवासियों ने बाजार में एकत्रित होकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

kips

इस दौरान व्यापारियों ने व्यापार मंडल के आह्वान पर पहले सुबह 11 बजे तक दो घंटे बाजार बंद रखा। इसके बाद पूरा दिन बाजार बंद करने के आह्वान पर अधिकतर व्यापारियों ने पूरा दिन दुकानें बंद रखीं। बाजार में इकट्ठा हुए लोगों ने नारेबाजी करके शिवलिंग को खंडित किए जाने की घटना पर रोष व्यक्त किया और उक्त घटना में संलिप्त लोगों का पता लगाकर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की। वहीं पुलिस ने भी शिवलिंग तोड़ने के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इलाके में माहौल तनावपूर्ण होने के चलते प्रशासन ने सुबह से ही बड़ी संख्या में क्षेत्र में पुलिस कर्मी तैनात कर दिए थे, जिनकी बाजार में गश्त जारी रही। इस दौरान मुख्य बाजार में यातायात जाम की स्थिति बनी रही। कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने भी नगरोटा बगवां में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, जबकि एसडीएम मनीष शर्मा, डीएसपी अंकित शर्मा और एसएचओ प्रकाश चंद आदि अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति पर नजर रखे रहे।

शिवलिंग को खंडित करने के मामले में नगरोटा बगवां पुलिस थाना में धारा 298 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले में संलिप्त आरोपी शीघ्र गिरफ्त में होंगे।

वहीँ नगरोटा के विधायक एवं पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष आरएस बाली ने गांधी मैदान पहुंचकर शिवलिंग तोड़ने की घटना को गंभीर और संगीन मामला बताया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने की ऐसी कोई भी हरकत नहीं होनी चाहिए, जिससे समाज में रोष फैले। उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाला जो कोई भी हो, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube