अनिल शर्मा |
Kangra News: नूरपुर पुलिस को बुधवार सुबह नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली। थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोलवां – न्यू बस्ती रोड के पास स्थित जंगल से खड़े कैंटर (एच पी 37 जे 0902) से 79 पेटी देसी शराब बरामद की और मामला दर्ज कर लिया।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न के अनुसार, पुलिस की गश्त के दौरान करीब 4 बजे उन्हें एक कैंटर में शराब होने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, सूत्रों द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर कैंटर को खड़ा पाया। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 79 पेटी देसी शराब बरामद हुई।
चालक मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने शराब और गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। एसपी ने यह भी बताया कि पुलिस का अभियान नशे के खिलाफ लगातार जारी रहेगा और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही एसपी ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने पर उनका नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।
- Shimla News: सीएम सुक्खू बोले- दो वर्ष के भीतर सड़क सुविधा से जुडे़गा बड़ा भंगाल
- Chamba News: कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, दो अन्य घायल
- Himachal Bhawan News: हिमाचल भवन की कुर्की के आदेश पर सीएम सुक्खू ने कही ये बड़ी बात..!
- Kangra News: नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपी की करोड़ों की संपत्ति जब्त..!
-
Kangra News: ट्रैक्टर ने तीन कारों और फर्नीचर की दुकान को चपेट में लिया, हुआ बड़ा नुकसान