अनिल शर्मा| इन्दौरा
राजपाल ठाकुर आजकल प्रभारी पुलिस चौकी ढांगूपीर ASI के पद पर कार्यरत हैं, राजपाल ठाकुर जिला चंबा बनीखेत के एक छोटे से गांव ढलोग के स्थाई निवासी हैं, राजपाल के पिता बलदेव राज ठाकुर जो होमगार्ड विभाग से सेवानिवृत होकर आजकल पेंशन भोगी है , उनकी माता माया देवी एक गृहणी है |
डीजीपी डिस्क अवार्ड (DGP Disc Award) राजपाल ठाकुर को उनके उत्कृष्ट कार्य जिला चंबा के तूनूहट्टी बैरियर पर बतौर प्रभारी कार्य करते हुए चरस व चिट्टा तस्करों की कमर तोड़ने के सिलसिले में मिली है। इन्होंने वर्ष 2019 में एक विशेष केस में एक व्यक्ति से गाड़ी में साडे़ 13 किलो चरस बरामद की थी |
बतौर सिपाही हुए थे भर्ती
राजपाल ठाकुर वर्ष 1998 में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे, 2004 में लोअर कोर्स को पूरा किया, वर्ष 2006 में यह मुख्य आरक्षी बने इसके बाद वर्ष 2021 में बतौर एएसआई प्रमोट हुए व 9 अप्रैल 2022 से बतौर चौकी प्रभारी अपनी सेवाए दे रहे हैं |