काँगड़ा |
Kangra News: कांगड़ा जिला के शाहपुर के अधीन पंचायत लंज खास का सैनिक रोहित कुमार (25) शहीद हो गया है, जिससे समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है। रोहित कुमार अरुणाचल में सेना की आरटी बटालियन में तैनात था। चीन बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान ग्लेशियर पर पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई। इस

प्राप्त जानकारी अनुसार 2 जनवरी मंगलवार को रोहित कुमार गश्त के लिए साथियों के साथ जा रहा था, तो ग्लेशियर से आचानक उसका पैर फिसल वह गिर गया तथा जब तक उसको निकाला गया, तो रोहित कुमार शहीद हो चुका था।
शहीद रोहित कुमार ने जमा दो तक की पढ़ाई लंज स्कूल में की तथा स्नातक की पढ़ाई धर्मशाला कालेज से की थी। वर्ष 2018 में आरटी में बतौर सैनिक पालमपुर भर्ती हुआ था। रोहित कुमार वर्तमान में आरटी की बटालियन में चाइना बॉर्डर पर तैनात था। शहीद रोहित कुमार की माता का तलाक हो गया था तथा वह मायके में रहते हुए लोगों के घरों व मनरेगा में काम करके बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी।
Kangra News: फतेहपुर भाजपा ने खोया एक मजबूत स्तम्भ, डॉ. सतीश शर्मा का अस्पताल में निधन
Savitribai Phule Jayanti: नारी मुक्ति आंदोलन की पहली नेता थी सावित्री बाई फुले
Kalka Shimla NH: न जाने, और कितनों की जान लेगा कुमारहट्टी में बना, ये फ्लाई-ओवर…