अनिल शर्मा | राजा का तालाब
Kangra News: पौंग बांध विस्थापित समिति की एक विशेष बैठक रविवार को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की उपतहसील राजा का तालाब में सम्पन्न हुई, जिसमें फतेहपुर, ज्वाली, कांगड़ा, हरिपुर, देहरा और नूरपुर से आए करीब 500 विस्थापित परिवारों ने भाग लिया। बैठक में सुप्रीम कोर्ट में चल रहे विस्थापितों के केस को लेकर चर्चा और दस्तावेजी तैयारी की गई।
बैठक में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे, जो विस्थापितों के केस की पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पौंग बांध विस्थापितों के केस की अंतिम सुनवाई जुलाई 2025 में संभावित है, और इसके लिए संबंधित दस्तावेजों की तैयारी तेज़ की जा रही है।
“राजस्थान के भू-माफिया घबरा रहे, फिर रच रहे साजिश” – समिति प्रधान हंस राज
विस्थापित समिति के प्रधान हंस राज ने कहा कि केस की मजबूती को देखते हुए राजस्थान के श्रीगंगानगर में आरक्षित भूमि पर कब्जा जमाए बैठे भू-माफियाओं में घबराहट है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये माफिया अब केंद्र सरकार के कुछ नेताओं से मिलकर फिर से कुचक्र रचने की कोशिश कर रहे हैं।

- Solan: कुफरी, चायल और भलकू के पुश्तैनी गांव में लेखकों ने की साहित्य गोष्ठियां, बी आर मेहता सहित भलकू के परिजनों को भी किया सम्मानित
- Muscular Dystrophy पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन, चिकित्सा विशेषज्ञों ने साझा किए नवीन शोध और पुनर्वास की रणनीतियाँ
Kangra News: कुठेड़ के पास पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान सेंट्रो कार से बरामद की 28 पेटी देसी शराब..!