अनिल शर्मा | राजा का तालाब
Kangra News: ग्राम पंचायत नेरना राजा का तालाब के 31 वर्षीय सिपाही दीपक सिंह पुत्र वरियाम सिंह जो कि 11 जैक यूनिट अमृतसर में तैनात था उसका बीमारी के चलते 9 सितंबर को निधन हो गया। सिपाही दीपक सिंह बीमारी को तो न हरा सका परंतु खुद अपनी जिंदगी से हार गया और उसने 9 सितंबर देर रात अस्पताल में अंतिम सांस ली।
