अनिल शर्मा | राजा का तालाब
Kangra News: ग्राम पंचायत नेरना राजा का तालाब के 31 वर्षीय सिपाही दीपक सिंह पुत्र वरियाम सिंह जो कि 11 जैक यूनिट अमृतसर में तैनात था उसका बीमारी के चलते 9 सितंबर को निधन हो गया। सिपाही दीपक सिंह बीमारी को तो न हरा सका परंतु खुद अपनी जिंदगी से हार गया और उसने 9 सितंबर देर रात अस्पताल में अंतिम सांस ली।
सिपाही दीपक सिंह की मृत्यु का जैसे ही समाचार उसके परिवार वालों को मिला उसके घर में सन्नाटा छा गया और सारा परिवार शोक में डूब गया। उसके माता पिता को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका बेटा उनका साथ छोड़ चुका है। उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
सिपाही दीपक सिंह के पार्थिव देह को बुधवार सुबह जैसे ही उसके पैतृक गांव नेरना राजा का तालाब लाया गया तो अपने बेटे की पार्थिव देह को झंडे में लिपटा हुआ देख कर उसके घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। उनके सगे संबंधी व गांववासी सुबह से ही उनके घर में शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते रहे।
दीपक सिंह वर्ष 2015 में 11 जैक में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे, तथा पिछले एक महीने से लगातार बीमार चल रहा था और मिलिट्री हॉस्पिटल दिल्ली में उपचाराधीन था । उपचाराधीन दीपक सिंह का 9 सितंबर को देर रात निधन हो गया। झंडे में लपेटे उसकी पार्थिव देह को बुधवार सुबह 11 जैक के लेफ्टिनेंट साहिब शर्मा व सूबेदार कुलवंत सिंह के नेतृत्व में आई सैन्य टुकड़ी द्वारा जैसे ही उसके पैतृक गांव लाया गया उसके घर तथा समूचे गांव में शोक की लहर फैल गई।
उसके सैकड़ों चाहने वालों का एकाएक उसके घर में तांता लग गया। दीपक सिंह अपनी पत्नी शिखा, एक छोटी बहन तथा मां बाप को रोता बिलखता छोड़ गया है । सिपाही दीपक सिंह का बुधवार दोपहर को मोक्षधाम सुखार में अंतिम संस्कार कर दिया गया । लेफ्टिनेंट साहिब शर्मा व सूबेदार कुलवंत सिंह के नेतृत्व में आई सैन्य टुकड़ी द्वारा उन्हें सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की । दीपक सिंह की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर उसे नम आंखों से विदाई दी।
दीपक सिंह के पार्थिव शरीर को उसके चचेरे भाई हैप्पी ने मुखाग्नि दी । उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन व स्थानीय प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह, सूबेदार मदन सिंह, कैप्टन दिलेर सिंह,कैप्टन ज्ञान चंद, सूबेदार सुरेंद्र सिंह, कैप्टन किशोरी लाल सहित सैकड़ों लोगों ने उसे श्रद्धांजलि दी ।
- Anushka Sen: अनुष्का सेन बनीं सियोल, साउथ कोरिया के बिलबोर्ड पर फीचर होने वाली पहली इंडियन स्टार
- Why MLOps is Key to Unlocking the Full Potential of AI
- Shimla Masjid Controversy Live: संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण पर उग्र प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
Kangra News: राजनीति के दबाब में वन्य प्राणी विभाग मूकदर्शक बनकर खेती होते देखता रहता है :- मिलखी राम शर्मा