Document

Kangra News: राजनीति के दबाब में वन्य प्राणी विभाग मूकदर्शक बनकर खेती होते देखता रहता है :- मिलखी राम शर्मा

Kangra News: राजनीति के दबाब में वन्य प्राणी विभाग मूकदर्शक बनकर खेती होते देखता रहता है :- मिलखी राम शर्मा

अनिल शर्मा | फतेहपुर
Kangra News:
पौंग झील किनारे वन्य प्राणी विभाग ( Wildlife department) की जमीन पर प्रतिबंध के बावजूद खेती करने वालों के खिलाफ पंचायतों के लोग लामबंद हो गए हैं तथा लोगों ने प्रतिबन्ध के बाद खेती करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को इस संदर्भ में पंचायत झौंका रतियाल के भगलाड़ गांव में पर्यावरणप्रेमी मिलखी राम शर्मा (Environment lover Milkhi Ram Sharma)  की अध्यक्षता में बैठक करके आगामी रणनीति बनाई गई। बैठक खरोटा, वनाड़ा, भगलाड़,सहित कई पंचायतों के लोगों ने भाग लिया।

kips

लोगों ने कहा कि जब डैम बनने के समय लोगों को जमीनों का क्लेम दिया जा चुका है तो फिर लोग वन्य प्राणी विभाग की जमीन पर खेती किस हक से कर रहे हैं। लोगों ने तो यह भी कहा कि जो लोग प्रतिबन्ध के बाद जबरन खेती करते हैं, उनकी जमीनें तो डैम में गई ही नहीं हैं।

पर्यावरणप्रेमी मिलखी राम शर्मा ने कहा कि राजनीति के दबाब में वन्य प्राणी विभाग मूकदर्शक बनकर खेती होते देखता रहता है। उन्होंने कहा कि विभाग के पास ड्रोन भी है लेकिन शायद ही इसका प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशु खाली जमीन पर चरते हैं तथा उनको झील किनारे पानी भी मिल जाता है।

उन्होंने कहा कि जब उक्त लोग खेती करते हैं तो झील को जाने वाले रास्तों को बन्द कर देते हैं जिस कारण बेसहारा पशु मलकीयती जमीनों में घुस कर फसलों को तहस-नहस कर देते हैं। उन्होंने चेताया कि अगर किसी नेता ने खेती करवाने की जबरन पहल करवाई तो उसको भी कोर्ट में पार्टी बनाया जाएगा। उन्होंने वन्य प्राणी विभाग से मांग की है कि अपनी हद तक तारबंदी की जाए।

इस मौके पर पूर्व प्रधान सुभाष चंद, पूर्व प्रधान जोगिंदर सिंह, उजागर सिंह, रिखी राम राणा, लायक सिंह, संदोख सिंह, महेंद्र सिंह, नवल किशोर, मदन लाल, कर्म चंद, नवीन, जसपाल सिंह, राकेश कुमार, गणेश कुमार, बलबीर सिंह, प्रवीन कुमार , किशोर कुमार, मोनू कुमार, राजा राम, रमेश चंद, गिरधारी लाल, तिलक राज, प्रकाश चंद, ओंकार सिंह, करनैल सिंह, शशि कुमार, देस राज, रमेश कुमार, सेवा देवी, ज्योति बाला, बचनी देवी, शाहनी देवी, ब्यासो देवी, कंचन बाला, रंजू वाला, श्रेष्ठा देवी, लता देवी, अंजू देवी, पिंकी देवी, लाल चंद, केवल चंद, प्रेम चंद, नकेलू राम, महेंद्र सिंह, राजेश कुमार, सुशील कुमार, मदन लाल, जीत राज, ऋतिक कुमार, श्याम लाल, राकेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube