किन्नौर।
एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। बता दें कि एसडीएम स्पीति से शिमला जा रहे थे तो मलिंग टॉप से करीब पांच किलोमीटर पीछे एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी हुई थी। जब एसडीएम गाड़ी से नीचे उतरे तो एक घायल दिखा तो उसके पास गए।
खून से लथपथ चालक ने बताया कि वो हांगो से स्पीति के निदांग के लिए जा रहा था। हांगो में ही उससे दो महिलाओं ने लिफ्ट ली थी। सुबह धुंध होने के कारण अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। एक गाड़ी वाले को उन्होंने हाथ दिया लेकिन उस गाड़ी वाले ने गाड़ी नहीं रोकी।
एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने गाड़ी रोकी और तुरंत घायल लोगों को फर्स्ट एड दिया इसके साथ ही एडीएम पूह अश्वनी कुमार को फोन पर घटना के बारे में सूचना दी। गाड़ी में तीन सवार थे। इसमें एक महिला की मौत हुई है। एडीएम पूह ने बीआरओ की टीम घटना स्थल पर भेजी है।