प्रजासत्ता|
जिला किन्नौर में नाबालिग अपहरण व दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार पांच आरोपितों को बुधवार को रिकांगपिओ पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। यहां पर अदालत ने उन्हें 11 जून तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। पीडि़त परिवार ने 19 मई की रात को दो लोगों पर उनकी नाबालिग बेटी के अपहरण करने की शिकायत रिकांगपिओ थाने में दर्ज करवाई थी।
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म मामले में शामिल छह आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने पांच आरोपितों को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है, जबकि एक नाबालिग को सात जून तक बाल सुधार गृह शिमला भेजा है।
क्या है मामला
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से नाबालिग का अपहरण करके उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि पीड़ित लड़की मात्र 14 साल की है। पुलिस ने नाबालिग को शिमला जिले से बरामद किया गया है। आरोप है कि ये युवक नाबालिग को अगवा कर ले गए थे और फिर उसके साथ दुराचार किया।