किन्नौर|
नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2022 के तहत मंगलवार को तीन मैच खेले गए। सुबह के मेच के दौरान हल्की बर्फबारी हो रही थी। लेकिन कुछ मिनटों में बर्फबारी थम गई। पहला मैच हिमाचल प्रदेश और आईटीबीपी की टीम के बीच में खेला गया। मैच के पहले सेक्शन में आईटीबीपी की टीम के जर्सी नंबर 5 छेरिंग यांगजोम ने गोल दाग कर बढ़त बनाई। छेरिंग को गोल करने में उनकी टीम की सदस्य जर्सी नबंर 14 सुदिका बानो ने मदद की । उन्होंने पक को पास करके छेरिंग यांगजोम तक पहुंचाया और फिर गोल किया। इसके बाद दूसरे सेक्शन में दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की । लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सफलता नहीं मिल पाई।
आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2022: हिमाचल और आईटीवीपी की टीम में बराबरी का मुकाबला
