इंटरनेशनल आईस हाॅकी फेडरेशन ने शेयर किया काजा के आइस हाॅकी का वीडियो

Photo of author

Tek Raj


आईस हाॅकी से हो रही हिमाचल की अंतराष्ट्रीय पटल पर पहचान

प्रजासत्ता |
इंटरनेशनल आईस हाॅकी फेडेरेशन ने अपने आधिकारिक फेसबुक और टवीटर अकाउंट
पर शेयर किया गया है। शिकायत निवारण, जनजातीय विकास, तकनीकी शिक्षा व सूचना एंव प्रौद्योगिकी मंत्री डा राम लाल मारकंडा ने जारी प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उन्होंने फेसबुक और टवीटर पर एक शार्ट वीडियो अपलोड किया था जोकि काजा में आईस हाॅकी लर्न टू प्ले कैंप का था । इसमें स्केटस पहने हुए छात्रा खिलाड़ियों ने स्थानीय लोक नृत्य पेश किया था ।

x
Popup Ad Example