प्रजासत्ता |
इंटरनेशनल आईस हाॅकी फेडेरेशन ने अपने आधिकारिक फेसबुक और टवीटर अकाउंट
पर शेयर किया गया है। शिकायत निवारण, जनजातीय विकास, तकनीकी शिक्षा व सूचना एंव प्रौद्योगिकी मंत्री डा राम लाल मारकंडा ने जारी प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उन्होंने फेसबुक और टवीटर पर एक शार्ट वीडियो अपलोड किया था जोकि काजा में आईस हाॅकी लर्न टू प्ले कैंप का था । इसमें स्केटस पहने हुए छात्रा खिलाड़ियों ने स्थानीय लोक नृत्य पेश किया था ।
इंटरनेशनल आईस हाॅकी फेडरेशन ने शेयर किया काजा के आइस हाॅकी का वीडियो
