किन्नौर: टिडोंग हाईड्रो प्रोजेक्ट की टनल में चट्टान टूटने से बड़ा हादसा,2 मजदूरों की मौत,

Photo of author

Tek Raj


Lok Sabha Election 2024, Gadget Blast

किन्नौर|
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के रिकॉंगपिओ से बड़ी दुःखद खबर आ रही है। किन्नौर में सौ मेगावाट के टिडोंग जलविद्युत परियोजना में हादसा होने से टनल के अंदर मजदूर फंस गए हैं। शुरुवाती जानकारी अनुसा र2 मजदूरों की मौत हो गई है। और 3 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

x
Popup Ad Example