किन्नौर|
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के रिकॉंगपिओ से बड़ी दुःखद खबर आ रही है। किन्नौर में सौ मेगावाट के टिडोंग जलविद्युत परियोजना में हादसा होने से टनल के अंदर मजदूर फंस गए हैं। शुरुवाती जानकारी अनुसा र2 मजदूरों की मौत हो गई है। और 3 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि टनल खुदाई के दौरान चट्टानों के टूटने से हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि तीन मजदूरों के शवों को निकाला जा चुका है। अभी और पांच लोगों के फंसे होने की आशंका हैं। किन्नौर के डीसी आबिद हुसैस ने हादसे की पुष्टि की है। किन्नौर के डीसी आबिद हुसैस ने हादसे की पुष्टि की है। गौरतलब है कि किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकॉन्गपिओ से पूह के इलाके रिस्पा मूरंग-ठंगी में यह प्रोजेक्ट है।