किन्नौर|
जिलाधीश लाहुल स्पिति नीरज कुमार ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि तांदी उदयपुर मार्ग पर तोजिंन नाले में देर रात को भारी बारिश के कारण दो गाड़ियां जिनमें से एक पांगी की तरफ से और दूसरी जालमा की तरफ जा रही थी ये गाडियां नाले में भारी पानी का बहाव होने के कारण बह गई ।