Document

किन्नौर : पर्यटकों की इनोवा गाड़ी सतलुज नदी में गिरी, 1 की मौत, 2 घायल

किन्नौर जा रहे पर्यटकों की इनोवा गाड़ी सतलुज नदी में गिरी, 1 की मौत, 2 घायल

किन्नौर|
जनजातीय जिले किन्नौर में रविवार रात को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो घायल हो गए। तीनों पर्यटक हिमाचल के ही बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इनोवा गाड़ी नंबर HR30R-4260 पंचकूला से पूह की ओर जा रही थी। अचानक इनोवा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से दो सो मीटर गहरी सतलुज नदी में जा गिरी।

kips1025

मृतक की पहचान विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय राजकुमार गांव जंगल डाकघर आलमपुर तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा के रूप मे हुई। घायल पर्यटको को प्राथमिक उपचार हेतू नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया है।

पुलिस से जानकारी के अनुसार पंचकुला से पूह की ओर कुछ पर्यटक घूमने जा थे थे. अचानक उनकी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से सतलुज नदी के समीप खाई में जा गिरी। जिसमें एक पर्यटक की मौत व दो अन्य घायल हुए है।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेजा गया है और घायलों का नजदीकी चिकित्सालय में उपचार चला हुआ है। वहीँ पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिवारजनों को सौपा जाएगा और दुर्घटना की पुलिस छानबीन कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube