किन्नौर|
जनजातीय जिले किन्नौर में रविवार रात को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो घायल हो गए। तीनों पर्यटक हिमाचल के ही बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इनोवा गाड़ी नंबर HR30R-4260 पंचकूला से पूह की ओर जा रही थी। अचानक इनोवा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से दो सो मीटर गहरी सतलुज नदी में जा गिरी।
किन्नौर : पर्यटकों की इनोवा गाड़ी सतलुज नदी में गिरी, 1 की मौत, 2 घायल
