लाहौल-स्पीति|
लाहौल-स्पीति में एक हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई| हादसा देर रात हुआ| पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और पड़ताल कर रही है| जानकारी के अनुसार, लाहौल के सिस्सू में शाशेंन गांव में सोमवार रात केलांग की तरफ से मनाली एक ट्रक जा रहा था| इस दौरान ट्रक चालक ने हाईवे किनारी खड़ी कार की टक्कर मार दी| बाद में अनियंत्रित होकर ट्रक खेत में उतर गया| घायल हालत में चालक को केलांग अस्पताल ले जाया गया| जहां उसकी मौत हो गई|
ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारने के बाद गोभी के खेत में उतरने के बाद हालांकि पलटा नहीं| घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल भेज दिया है| एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि मृतक की पहचान ट्रक चालक विनोद के रूप में हुई है| पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव को सौंप दिया जाएगा|