Document

नाबालिग से अपहरण और दुष्कर्म मामले के आरोपित पुलिस रिमांड पर भेजे

नाबालिग से अपहरण और दुष्कर्म मामले के आरोपित पुलिस रिमांड पर भेजे

प्रजासत्ता|
जिला किन्नौर में नाबालिग अपहरण व दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार पांच आरोपितों को बुधवार को रिकांगपिओ पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। यहां पर अदालत ने उन्हें 11 जून तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। पीडि़त परिवार ने 19 मई की रात को दो लोगों पर उनकी नाबालिग बेटी के अपहरण करने की शिकायत रिकांगपिओ थाने में दर्ज करवाई थी।

kips1025

एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म मामले में शामिल छह आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने पांच आरोपितों को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है, जबकि एक नाबालिग को सात जून तक बाल सुधार गृह शिमला भेजा है।

क्या है मामला
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से नाबालिग का अपहरण करके उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि पीड़ित लड़की मात्र 14 साल की है। पुलिस ने नाबालिग को शिमला जिले से बरामद किया गया है। आरोप है कि ये युवक नाबालिग को अगवा कर ले गए थे और फिर उसके साथ दुराचार किया।

पुलिस के अनुसार, लड़की के पिता ने 19 मई देर रात रिकांगपिओ पुलिस थाना में दो व्यक्तियों पर नाबालिग का अपहरण करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस ने नाबालिग को 20 मई को शिमला के घणाहट्टी से बरामद किया और रिकांगपिओ पहुंचाया। पूछताछ में नाबालिग के ब्यान पर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube