किन्नौर |
किन्नौर जिला के कम्बा चौरा में एक चलते वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की दु:खद मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं। मृतक भावानगर विकास खंड में अकाउंटेंट के पद पर थे और ड्यूटी के लिए सुबह सवेरे घर से निकले थे। वह अपने पीछे दो बच्चों पत्नी बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गए हैं।
बड़ा हादसा : किन्नौर में चलती गाड़ी पर पहाड़ी से आ गिरा पत्थर, एक की मौत, तीन घायल
