Document

बड़ा हादसा : किन्नौर में चलती गाड़ी पर पहाड़ी से आ गिरा पत्थर, एक की मौत, तीन घायल

बड़ा हादसा : किन्नौर में चलती गाड़ी पर पहाड़ी से आ गिरा पत्थर, एक की मौत, तीन घायल

किन्नौर |
किन्नौर जिला के कम्बा चौरा में एक चलते वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की दु:खद मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं। मृतक भावानगर विकास खंड में अकाउंटेंट के पद पर थे और ड्यूटी के लिए सुबह सवेरे घर से निकले थे। वह अपने पीछे दो बच्चों पत्नी बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गए हैं।

kips1025

जानकारी के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे, जिसमें बाकी तीन लोगों को हल्की चोट आई है। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा कम्बा में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा। आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग ड्यूटी के लिए भावानगर जा रहे थे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube