किन्नौर|
लाहौल स्पीति के स्थानीय विधायक एवं सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न करने के संगीन आरोप उन्हीं के गांव के स्थानीय व्यक्ति कुलदेव ठाकुर ने लगाए हैं। लाहौल स्पीति के मढ़ग्रां गांव से संबंध रखने वाले कुल देव ठाकुर ने मीडिया को जारी अपने बयान में मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे के खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि कुछ वर्ष पहले उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस माहौल के समीप 6 बिस्वा जमीन खरीदी थी और उनकी जमीन के साथ ही करीब 8 बिस्वा जमीन उन्हीं के गांव से संबंध रखने वाले एवं मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे ने भी 8 बिस्वा जमीन खरीदी थी।
कुल देव ठाकुर ने कहा कि मंत्री महोदय द्वारा जमीन खरीदने के बाद लगातार उन पर यह दबाव बनाया जा रहा था कि वह अपने हिस्से की छह बिस्वा जमीन या तो उन्हें बेच दे या फिर उनके किसी रिश्तेदार को यह जमीन दे दे । उन्होंने यह आरोप लगाया कि मंत्री महोदय ने उनसे पुरानी रंजिश के चलते उन्हें व उनके परिवार को मानसिक तौर पर टॉर्चर करना शुरू कर दिया। श्री ठाकुर ने मीडिया को जारी अपने बयान में कहा है कि जब उन्होंने मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे को अपनी जमीन बेचने से मना कर दिया तो उन्होंने अपने औधे व शक्तियों का प्रयोग करते हुए बेवजा उन्हें व उनके परिवार को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।
उन्होंने कहा कि मंत्री महोदय द्वारा जमीन को लेकर व उस पर बनाए गए भवन को लेकर झूठे आरोप उन पर लगाए गए और सत्ता में काबिज होने का इस्तेमाल करते हुए मंत्री महोदय ने उनके खिलाफ राजस्व विभाग, टाउन एंड कंट्री के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी विभाग से उनकी जमीन और भवन निर्माण को लेकर जांच शुरू करवा दी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को वह समय-समय पर अपना जवाब कानूनी तौर पर दे चुके हैं बावजूद इसके आज तक उन्हें संबंधित विभागों द्वारा परेशान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जब भी वह विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करते हैं तो उन्हें साफ तौर पर कह दिया जाता है कि आप मंत्री महोदय से बात करें या फिर मंत्री जी से माफी मांगते हुए अपने मामले को सेटल करवा दें ।
कुल देव ठाकुर ने कहा कि वह लाहौल स्पीति के मढ़ग्रां गांव से संबंध रखते हैं और इसी गांव के रहने वाले मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे भी है । उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही उनके साथ देते आए हैं लेकिन हैरानी तो इस बात की है कि एक जमीन के मामले को लेकर मंत्री महोदय ने अपने ही गांव के व्यक्ति को इतना परेशान कर डाला कि उन्हें अब मंत्री के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में जाने की बात तक कह डाली है। कुलदेव ठाकुर ने कहा है कि वह एक जनजाति जिला से संबंध रखते हैं और उनकी पत्नी भी इसी जिला की रहने वाली है लिहाजा उनका कसूर क्या है उन्हें आज तक यह पता नहीं है ।
उन्होंने कहा है कि जिस तरह से उक्त विभागों के अधिकारी उन्हें मंत्री से माफी मांगने की बात कह रहे हैं तो वह इस बात से परेशान है कि उन्होंने ऐसी क्या गलती की है जिसे लेकर वे मंत्री महोदय से माफी मांगे । उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि लाहुल स्पीति के स्थानीय विधायक डॉ रामलाल मारकंडे द्वारा पिछले करीब एक दशक से जिस तरह से उन्हें व उनके परिवार को बेवजह मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है इसे लेकर वे अब न्यायालय का दरवाजा जरूर खट खटाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से जिस जमीन पर उन्होंने भवन निर्माण किया है उसके बिजली-पानी के कनेक्शन तक काट दिए गए हैं । ऐसे में अब न्याय पाने के लिए वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
लहुल स्पीति के स्थानीय विधायक एवं जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर रामलाल मारकंडे पर इससे पहले लाहुल के शांशा गांव के एक युवक ने अभद्र व्यवहार करने का संगीन आरोप लगाया था । युवक ने जहां पुलिस को दी अपनी शिकायत में साफ कहा है कि मंत्री महोदय द्वारा उन्हें सभी के सामने 420 जैसे शब्द का इस्तेमाल किया गया था जिससे उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची है। इस संबंध में शिकायत के बाद यह मामला भी एसडीएम केलांग के न्यायालय में विचाराधीन है।
कैबिनेट मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे के खिलाफ जहां चुनाव आयोग को गुमराह करने का आरोप 4 वर्ष पहले लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर द्वारा भी लगाये गए है , आय से अधिक संपत्ति के संबंध में जुड़े इस मामले में जहां आने वाले समय में मंत्री महोदय की दिक्कतें बढ़ सकती हैं वही जो हलफनामा मंत्री महोदय द्वारा चुनाव लड़ने के समय चुनाव आयोग को दिया गया था उसमें गुमराह करने व गलत जानकारी देने के आरोप पूर्व विधायक रवि ठाकुर द्वारा लगाए गए हैं ।