किन्नौर|
लाहौल स्पीति के स्थानीय विधायक एवं सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न करने के संगीन आरोप उन्हीं के गांव के स्थानीय व्यक्ति कुलदेव ठाकुर ने लगाए हैं। लाहौल स्पीति के मढ़ग्रां गांव से संबंध रखने वाले कुल देव ठाकुर ने मीडिया को जारी अपने बयान में मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे के खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि कुछ वर्ष पहले उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस माहौल के समीप 6 बिस्वा जमीन खरीदी थी और उनकी जमीन के साथ ही करीब 8 बिस्वा जमीन उन्हीं के गांव से संबंध रखने वाले एवं मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे ने भी 8 बिस्वा जमीन खरीदी थी।
मंत्री मारकंडे पर उन्हीं के ग्रामीण ने जड़े आरोप, कहा जमीन नहीं बेची तो कटवा दिया बिजली पानी का कनेक्शन
