लाहुल स्पीति|
लाहुल स्पीति के कोकसर में लापता हुए दोनों पर्यटकों को रेस्क्यू कर दिया गया है। दोनों पर्यटक रविवार सुबह एक टेक्सी के माध्यम से आए थे। फिर कोकसर में यह गाड़ी से उतरकर पैदल ही दोनों घूमने के लिए चले गए। काफी समय बीत जाने के बाद जब वापिस नहीं आए तो टेक्सी चालक ने प्रशासन को इसकी सूचना दी।
रास्ता भटक चुके दो पर्यटक किए रेस्क्यू
